प्रयागराज बहरिया ब्लाक के चंवरे (महपुरा) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागेंद्र पटेल,एमएलसी सुरेंद्र चौधरी व ग्राम प्रधान सीताराम भी उपस्थित रहे।
पूर्व सांसद ने संबोधित करते हुए बताया की बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रूचि लेनी चाहिए। क्योंकि इससे बच्चों का मानसिक तनाव दूर हो जाता है। बच्चे अच्छी शिक्षा लेकर उच्च अधिकारी बने और विद्यालय के साथ-साथ अपने मां-बाप और क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक बलवंत सिंह यादव, प्रधानाचार्य नीरज यादव, समाजसेवी रुपेश पटवा, ग्राम प्रधान सीताराम, बबलू, राजेश पटेल आदि विद्यालय के बच्चों के साथ साथ सम्मानित लोग उपस्थित रहे।