Type Here to Get Search Results !

गोरखपुर-फैजाबाद चुनाव : कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियां हुई रवाना


30 जनवरी को 13 मतदान केंद्रों पर प्रातः 8:00 से 4:00 बजे तक होगा मतदान।



गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर से जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। बताते चलें कि
30 जनवरी को जनपद के 13 मतदान केंद्रों पर प्रातः 8:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक मतदान होना है।

 जिसको सकुशल संपन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट से सुरक्षाकर्मियों सहित पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन में जनपद के कुल 6544 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 4219 पुरुष एवं 2325 महिला मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं,सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणसील रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात सभी पीठासीन अधिकारी अपनी-अपनी मतपेटिका लेकर कलेक्ट्रेट में उपस्थित होंगे।

जिसके पश्चात सभी मतपेटिकाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर में बने स्ट्रांग रूम में भेजा जाएगा। पोलिंग पार्टी की रवानगी के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह,जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.