लहरपुर कोतवाली अंतर्गत नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया। घटना लहरपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत निबौरी की है जहां पर 28 वर्षीय युवती रेखा देवी का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला।
इस संबंध में जब मृतका के पिता जगदीश प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने लड़के पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया मेरा दामाद आसाराम आए दिन मेरी पुत्री को शराब पीकर मारता पीटता था। और उसी ने ही मेरी पुत्री की हत्या कर दी है मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ लहरपुर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी घटना पर पहुंचे और परिवार के लोगो से बात चीत कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।