भियुक्ता रिहाना पत्नी मेराज अहमद निवासी ग्राम अलाईपुर थाना क्षेत्र के गांव अलाईपुर निवासी रिजवान के पांच वर्षीय पुत्र उस्मान का शव शुक्रवार को नहर किनारे बरामद हुआ था। पुलिस ने मृतक बालक की मां शहनाज ने रविवार को अपनी जेठानी रेहाना के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुये तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
इंस्पेक्टर ज्ञान चन्द्र शुक्ला मय हमराह स्नातक निर्वाचन स्थल क्षेत्र पंचायत कार्यालय तिलोई शांति व्यवस्था ड्यूटी चेक करते हुये हत्या की विवेचना में मशरूफ होकर आरोपी महिला की तलाश में ग्राम अलाईपुर उसके घर पर आया।महिला रेहाना अपने घर के दरवाजे पर मौजूद मिली पूंछतांछ करने पर उसने अपना नाम रिहाना पत्नी मेराज अहमद निवासी ग्राम अलाईपुर बताया जिसे महिला आरक्षी रितु की सुपुर्दगी मे देते हुये हिरासत पुलिस में लिया गया। महिला की गिरफ्तारी की सूचना उसके पति मेराज अहमद को दी गयी।इंस्पेक्टर ज्ञान चंद्र शुक्ला ने बताया कि महिला की निशादेही पर मृतक उसमान का एक अदद पैंट इस्तेमाली जीस रंग नीला व एक जोडी रेक्सीन का काला जूता फीतेदार रंग काला पुआल से बरामद किया गया। पुलिस द्वारा की गई पूंछतांछ में महिला ने बताया कि परिवारिक रंजिश के चलते उसे गोद में लेकर पानी में डुबाकर मार डाला है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार महिला रेहाना को जेल भेज दिया गया है।