Type Here to Get Search Results !

विकास खंड के पंद्रह में से चार जर्जर विद्यालयों की हुई नीलामी

Demo photo
शाहगढ,अमेठी क्षेत्र के समयावधि पूर्ण कर चुके जर्जर विद्यालयों की बी.आर.सी परिसर में नीलामी हुई। जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने हिस्सा लिया, भवन की निर्धारित राशि से बढ़ चढ़कर नीलामी के लगाने वाले बोलीदाता के पक्ष में नीलामी प्रपत्र जारी किया। विदित हो कि विकास खंड के पंद्रह प्राथमिक विद्यालय जिनका निर्माण काफी अर्से पूर्व हुआ था, उसमें बच्चों का पठन पाठन कार्य नहीं हो रहा था।

 विद्यालय के भवन पूरी तरह से जर्जर थे। विभागीय मूल्यांकन के बाद निर्धारित राशि पर नीलामी चालू हुई सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले बोलीदाता को नीलामी प्रपत्र सौंपा गया, इसमें नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वालो की संख्या न्यूनतम तीन सदस्यों की होनी अनिवार्य है।


जिसके लिए निर्धारित धनराशि का दस प्रतिशत जमानत राशि का ड्राफ्ट,आधार कार्ड व पैन कार्ड जमा करने के बाद नीलामी में शामिल होने का प्रावधान था। पहली बोली प्राथमिक विद्यालय नेवादा किशुनगढ़ में समर बहादुर राशि 34111 के सापेक्ष 34500, प्राथमिक विद्यालय बहोरखा शीतला बक्श सिंह राशि 75388 के सापेक्ष 75700, प्राथमिक विद्यालय केशवपुर कालिका प्रसाद 31000 के सापेक्ष 106000 व प्राथमिक विद्यालय कसरावा अम्बिका प्रसाद राशि 24823 के सापेक्ष 25500 रुपए की बढ़कर बोली लगाने के बाद नीलामी में जीत हासिल करने में सफल हुए।

कागजी कोरम पूर्ण न होने की वजह से प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर की नीलामी नहीं हो सकी। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बाकी भवनों की नीलामी मंगलवार को भी जारी रहेगी। निर्धारित राशि नीलामी खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह की देखरेख में हुई। इसके अलावा शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष शशांक शुक्ला, विनोद उपाध्याय, नीतीश मौर्य, राजेश प्रजापति आदि रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.