Type Here to Get Search Results !

शुक्रवार के मुकाबले कोरोना के 20 कम केस दर्ज, 440 नए मामलों के साथ 2 मरीजों की मौत

Demo

दिल्ली  में कोरोना संक्रमण के मामले पहले की अपेक्षा काफी कम होने लगे हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 26 फरवरी को कोरोना के 440 न‌ए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 2 मरीजों की मौत हुई है. कम होते मामलों के बीच कोरोना संक्रमण (Corona Infection) दर 0.83 फीसदी हो गई है. बता दें कि 25 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के 460 न‌ए मामले सामने आए थे और 2 मरीजों की मौत हुई थी. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण दर 0.81फीसदी थी .



दिल्ली में घटते संक्रमण के बीच टेस्टिंग (Corona Test) लगातार हो रही है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में 53173 लोगों के टेस्ट किए गए, जिसमें से 440 लोग संक्रमित पाए गए. राहत भरी बात ये है कि चौबीस घंटों में 460 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. नए संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों (Corona Patient) की संख्या ज्यादा है. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 2063 हैं, जिसमें से 1488 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.



कोरोना से अभी तक कुल 26119 मौतें -
वहीं कोरोना के अस्पतालों में 131मरीज भर्ती हैं. 54 मरीजों का इलाज ICU में चल रहा है. वहीं 64 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 13 वेंटिलेटर पर भर्ती हैं. दिल्ली में कोरोना से अभी तक कुल 26119 मौतें हुई हैं. वहीं कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 1859054 पहुंच गई है. राजधानी में अब तक कुल 1830872 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना की कुल संक्रमण दर 5.12 फीसदी और कुल मृत्यु दर 1.41 फीसदी है. घटसे संक्रमण के बीच दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 5673 से घटकर 5049 हो गई है.


संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी -
शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 460 केस सामने आए थे और 2 मरीजों की जान गई थी. आज नए मामलों में 20 की गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को संक्रमण के 556 केस सामने आए थे और 6 मरीजों की जान गई थी. पिछले दो दिनों से मौतों में भी पहले की अपेक्षा कमी दर्ज की जा रही है. कम होते संक्रमण के बीच दिल्ली सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. कई तरह की लगभत सभी तरह की पाबंदियों हटा दी गई हैं. 28 फरवरी से निजी कारों में मास्क लगाना भी जरूरी नहीं होगा


    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.