सुल्तानपुर कादीपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगेलूराम ने ग्राम- शोधनपुर, फिरिहरी, हिन्दुआबाद, कटघरखास, सकरदे, कटघरपूरे चौहान, बांगरखुर्द, शहाबुद्दीनपुर, मगरसंद कला, आदि गांवों में नुक्कड़ सभाओं और जनसम्पर्क करके लोगों से एकजुट होकर साइकिल चुनाव निशान पर मतदान करके बहुमत से विजई बनाने के लिए अपील किया।
कटघरपूरे चौहान की सभा में जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव के समक्ष भाजपा छोड़ कर विपिन कुमार तिवारी, और निषाद पार्टी छोड़ कर पूर्व प्रधान सूर्यमणि निषाद, बरसाती निषाद आदि लोग अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए।
नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी भगेलूराम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों, छात्रों के साथ सभी वर्गों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से हर वर्ग मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध आदि से परेशान हैं और भाजपा के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं। भाजपा के कुशासन से समाजवादी पार्टी ही मुक्ति दिलाएगी।