Type Here to Get Search Results !

गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने के लिए दी थी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, रहस्यमयी है किरदार

ayodhya ram mandir
फोटो : अरेस्ट हुए आरोपी के साथ बरामद हुई सामग्री।

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या राम जन्म भूमि को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित ने रामजन्मभूमि के साथ - साथ दिल्ली मेट्रो को भी उड़ाने की धमकी दी थी। गुरुवार को गिरफ्तार आरोपित के बारे में शुक्रवार को पुलिस ने मीडिया से जानकारी साझा की,जो काफी चौंकाने वाली है।

धमकी देने के लिए एक ही नंबर का उपयोग किया गया, जो दिल्ली निवासी बिलाल का है। बिलाल को फंसाने के लिए आरोपित ने यह साजिश रची थी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के चेम्बूर का रहने वाले अनिल रामदास घोड़के की गर्लफ्रेंड ने उसकी किसी बात को मानने से इनकार कर दिया था। इस पर उसने उसे और उसके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली।

Ayodhya ram mandir
फोटो : अयोध्या मामले में अरेस्ट हुई महिला(दूसरा आरोपी)


सीओ अयोध्या एसपी गौतम की माने तो बाबा जान मूसा ब्लैकमेलिंग के अपराध से जुड़ा है। वो अपनी गर्लफ्रेंड को भी ब्लैकमेल कर रहा था। उसने पत्नी के साथ मिलकर प्रेमिका के भाई बिलाल को फंसाने के लिए साजिश का ताना-बाना बुना।

सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने कहा कि आरोपित अनिल रामदास घोड़के महाराष्ट्र का रहने वाला है। अनिल रामदास के साथ उसकी पत्नी विद्याशंकर धोत्रे सतन को भी गिरफ्तार किया गया है। वह भी इस अपराध में संलिप्त थी। सीओ ने बताया कि अनिल रामदास साइबर तकनीक का अच्छा जानकार है।

बिलाल की बहन को झांसे में लेकर उससे काफी रुपये वसूले थे। बिलाल ने इसका विरोध किया तो अनिल और उसकी पत्नी ने उसे फंसाने के लिए कुचक्र रचा। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से रामलला सदन निवासी मनोज कुमार तिवारी का मोबाइल नंबर प्राप्त किया। बिलाल के मोबाइल नंबर का उपयोग कर इंटरनेट कालिंग करके मनोज कुमार तिवारी को रामजन्मभूमि परिसर को उड़ाने की धमकी दी। इसी दिन उसने दिल्ली मेट्रो को भी उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपित दंपति को मुंबई से गिरफ्तार किया गया।


आरोपियों के पास से बरामद सामग्री -

इनके पास से नौ मोबाइल फोन,लैपटाप,कुरआन , तीन आधार कार्ड,चार पैन कार्ड,कई एटीएम कार्ड चेकबुक। तीन जन्म प्रमाणपत्र,चुनाव आयोग व आधार कार्ड संशोधन के सादे फार्म आदि मिले हैं । रहस्यमयी है आरोपितों का किरदार। आरोपितों के नाम के बाद रोमन अंकों में लिखी गिनती का रहस्य पुलिस नहीं सुलझा सकी है।


आरोपितों के अनुसार रोमन अंक उनके नाम का हिस्सा है, जिसे सुनकर पुलिस भी सोच में पड़ गई है। दंपति के नाम के बाद रोमन अंकों में 12 ( XII ) लिखा है। दूसरा रहस्य हिंदू नाम के साथ मुस्लिम नाम का लिखा होना है। उसके पास से मिली कुरआन ने भी कई सवाल खड़े किए हैं। हालांकि आरोपित हिंदू हैं, यह इनके स्वजन से पुलिस को जानकारी मिली। दोनों चेन्नई में भी नाम - पता बदल कर रहते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.