अयोध्या मुनिराज पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एवं अपराधियों तथा रोकथाम जुर्म जरायम अभियानों के विरुद्ध अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं सतेन्द्र भूषण तिवारी क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोदय संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों की सूचना पर फेसबुक पर अश्लील अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रकाश में आये अभियुक्तगण जो थाना स्थानीय के आईटी एक्ट मुकदमे में वांछित अभियुक्त -
1. शैलेजाकान्त मिश्रा पुत्र नरेन्द्र कुमार मिश्रा।
2. शिवा सिंह पुत्र मदन सिंह।
3.हर्षित सिंह पुत्र जीतबहादुर।
ये तीनों निकट ग्राम अमराई गाँव थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या के निवासी है। तीनों को घटनास्थल लोहटी सरैया पुल थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा गया है।
बरामदगी - तीनों अभियुक्तगणों के पास से एक- एक अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनी का बरामद किया गया है।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
1. उ0नि0 सतीश चन्द्र (चौकी प्रभारी सैदपुर)
2.का0 सौरभ कुमार थाना बाबा बाजार अयोध्या।
3.का0 बाबी प्रताप सिंह थाना बाबा बाजार अयोध्या।