मिर्जापुर लालगंज ब्लॉक के जैकर कला गांव के श्री परमहंस आश्रम मैं 22 नवंबर को स्वामी श्री अड़गड़ानंद महाराज जी का आगमन को लेकर हो रही हैं तैयारियां । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज का आगमन होने की जानकारी होने पर आश्रम के साफ-सफाई, पेड़ों की छंटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है यह जानकारी देते हुए स्वामी श्री भवानंद जी महाराज ने बताया कि त्रिशूल स्थापना दिवस के अवसर पर महाराज जी का आगमन 22 नवंबर 2021 दिन सोमवार को होगा इस अवसर पर सत्संग व भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिसकी व्यवस्था समाजसेवी अरविंद यादव , गणेश यादव , रामू यादव, नीरज यादव, सुनील यादव, गौरव मालवीय के साथ-साथ कई अन्य समाजसेवी लोग भी जोर-शोर के साथ लगे हुए हैं ।
स्वामी श्री अड़गड़ानंद महाराज का आगमन 22 नवंबर को
नवंबर 20, 2021
0
मिर्जापुर लालगंज ब्लॉक के जैकर कला गांव के श्री परमहंस आश्रम मैं 22 नवंबर को स्वामी श्री अड़गड़ानंद महाराज जी का आगमन को लेकर हो रही हैं तैयारियां । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज का आगमन होने की जानकारी होने पर आश्रम के साफ-सफाई, पेड़ों की छंटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है यह जानकारी देते हुए स्वामी श्री भवानंद जी महाराज ने बताया कि त्रिशूल स्थापना दिवस के अवसर पर महाराज जी का आगमन 22 नवंबर 2021 दिन सोमवार को होगा इस अवसर पर सत्संग व भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिसकी व्यवस्था समाजसेवी अरविंद यादव , गणेश यादव , रामू यादव, नीरज यादव, सुनील यादव, गौरव मालवीय के साथ-साथ कई अन्य समाजसेवी लोग भी जोर-शोर के साथ लगे हुए हैं ।
Tags